Details & Highlights
6.75 inches, LTPO AMOLED Display, 2800 × 1260 Pixels
50MP (Main) +OIS +Sony Sensor, 50MP (Ultrawide), 200MP (Periscope Telephoto) +OIS, front camera 32MP
12GB +256GB, 16GB + 256GB, 16GB +512GB
MediaTek Dimensity 9400 (3nm)
Battery 6000 mAh
VIVO X200 PRO 5G
भारत में एक और Vivo का नया 5G स्मार्ट फोन लॉन्च होने जा रहा है इस 5G स्मार्ट फोन के अंदर बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकता है। यह 5G स्मार्ट फोन काफी शानदार होने वाला है। इस 5G स्मार्ट फोन के अंदर आपको ip69 का रिफ्रेशर रेट देखने को मिल सकता है। जो इस स्मार्ट फोन पानी और धूल से प्रोटेक्ट करता है। यह 5G स्मार्ट फोन आपको Android Funtouch 15 देखने को मिल सकता है।
DISPLAY
हम बात करे इस Vivo के 5G स्मार्ट फोन की डिसप्ले की तो इसमें आपको 6.75 इंच का LTPO AMOLED डिसप्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 1260× 2800 पिक्सल डिसप्ले देखने को मिल सकता है। अगर हम बात करे इस 5G स्मार्ट फोन की ब्राइटनेस की तो इसमें आपको 6000 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है। जो इंडोर और आउटडोर में भी आसानी से यूज कर सकते हैं।
CAMERA
इस Vivo के 5G स्मार्ट फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें आपको मेन कैमरा 50MP का OIS और सोनी सेंसर का देखने को मिल सकता है। 50MP का अल्ट्रावायड कैमरा, 200MP का पेरिस्कॉप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। और इसका फ्रंट कैमरा 32MP देखने को मिल सकता है। यह सभी कैमरा काफी शानदार क्वॉलिटी और DSLR जैसी पिक्चर्स निकल कर दे सकता है।
PROCESSOR
हम बात करते हैं, Vivo के इस 5G स्मार्ट फोन में चिप सेट की तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 9400 (3nm) का चिप सेट देखने को मिल सकता है। यह प्रॉसेसर काफी पॉवरफुल है। इस 5G स्मार्ट फोन में आप बहरीन गेमिंग को प्ले कर सकते है। इस 5G स्मार्ट फोन की परफॉर्मेंस काफी शानदार होने वाली है।
BATTERY
हम बात करते है। इस Vivo के 5G स्मार्ट फोन की बैटरी की तो इसमें आपको 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसको आप दो दिन आसानी से यूज कर सकते हैं और साथ ही इसमें आपको 120watt का सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है। जोकि इस स्मार्ट फोन को काफी तेजी से चार्ज कर सकता है। इस फोन साथ में type C का डाटा केबल मिलने वाला है।
STORAGE/MEMORY
Vivo के इस 5G स्मार्ट फोन में आपको तीन अलग अलग वेरिएंट देखने को मिल सकता है। 12GB RAM + 256GB ROM | 16GB RAM + 256 ROM | 16GB RAM + 512GB ROM की शानदार स्टोरेज क्षमता देखने को मिल सकता है।