Samsung galaxy F05 Specifications

Details & Highlights

6.7 inches, 720 x 1600 Pixels Display

50MP + 2MP Dual Primary Camera, 8MP Front Camera

4GB RAM, 64GB ROM

Android 14

MediaTek Helio G85 12nm, Octa Core

Non-Removable Li-Ion 5000 mAh battery

Samsung galaxy FO5

Samsung का एक और नया स्मार्ट फोन लॉन्च हुआ है। जो देखे में बेहद शानदार है। इस फोन में आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इस मौबाइल फोन में आपको 60Hz का रिफ्रेसिंग रेट दिया जा रहा है। और इस मोबाइल फोन की खास बात यह है, की फोन आपकी बजट में Android 14 का मिल रहा है। Samsung का यह फोन 4G मिलने वाला है।

DISPLAY

अगर हम बात करे samsung के इस फोन की डिस्प्ले की तो यह आपको 6.7 इंच का LED डिसप्ले देखने को मिल रहा है। इस फोन में 720 × 1600 का पिक्सल डिसप्ले दिया गया है। इसमें आपको 60Hz का रिफ्रेशिंग रेट भी दिया गया है। जो इसकी डिसप्ले क्वालिटी को स्मूथ चलने में मदद करता है।

CAMERA

इस स्मार्ट फोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। इसका मेन कैमरा 50MP का और 2MP का डेप्थ कैमरा जो काफी शानदार क्वॉलिटी का कैमरा है। इस स्मार्ट फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का मिल रहा है। जो शानदार क्वालिटी का कैमरा है। इसमें आपको 1080@30 fps का फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिल रहा है।

PROCESSOR

Samsung के इस स्मार्ट फोन में आपको MediaTek Helio G85 (12nm) का चिप सेट दिया गया है। यह चिप सेट काफी शानदार प्रोफोर्मेंस कर सकता है। यह फोन गेम खेलने के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। यह फोन इस बजट में एक शानदार फोन आपको मिल रहा है।

BATTERY

इस फोन में आपक 5000mAh की बैटरी मिल रही है। जिसको आप एक दिन तक आसानी से यूज कर सकते हैं। और इसके साथ आपको 25 watt का फास्ट चार्जर भी मिल रहा है। साथ में इसमें type C का डाटा केवल मिल रहा है।

STORAGE/MEMORY

फोन में आपको 4GB RAM और 64GB ROM मिल रहा है। जो फोन को काफी शानदार प्रदर्शन करने में मदद करता है। इतने कम प्राइस में यह फोन आपके लिए एक शानदार फोन साबित हो सकता है।

Samsung galaxy FO5 का प्राइस

यह फोन आपके बजट में मिल रहा है। जो काफी शानदार है। अगर हम बात करे इस फोन की प्राइस की तो यह फोन 4GB RAM और 64GB ROM सैटरेज वाला आपको 7999 रुपया का मिल रहा है।

Leave a Comment