Realme Note 60: 8000 रूपये में मिल रहा है 16GB रैम वाला स्मार्टफोन।

।Realme Note 60 में 5000mAh की पावरफुल li-ion बैटरी तथा 8GB RAM मिल रहा है जिसे आप 16 GB तक बढ़ा सकते है। यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है यह सिर्फ अभी इंडोनेशिया में ही लॉन्च हुआ है।

Realme Note 60 Highlights 

  • Display: 6.74 inch, Resolution: 720×1600 pixels
  • Main Camera: 32MP, Selfie Camera: 5MP
  • Battery: 5000mAh, 10W charger
  • Weight 187g
  • OS: Android 14, Realme UI 5.0
  • Internal: 4GB RAM/64GB ROM, 6GB RAM/128GB ROM, 8GB RAM/256GB ROM
  • Colors: Voyage Blue, Marble Black 
  • Processor: UniSoC Tiger T612 

Display 

Realme Note 60 फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है तथा रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल दिया गया है।

RAM | ROM

स्टोरेज के आधार पर रियलमी नोट 60 फोन 3 अलग-अलग वेरिएंट में रियलमी ने लांच किया है जो इस प्रकार हैं। 

  • 4GB RAM/64GB ROM 
  • 6GB RAM/128GB ROM 
  • 8GB RAM/256GB ROM

इसे भी पढ़े- infinix note 40 pro 5G: 256जीबी रैम तथा 108 मेगापिक्सल DSLR जैसा कैमरा वाला स्मार्टफोन।

Processor 

इस फोन में कोई लेटेस्ट वर्जन का प्रोसेसर नहीं लगा हुआ है इस फोन में सिंपल UniSoC Tiger T612 प्रोसेसर लगा हुआ है। लेकिन यह 4G फोन के लिए एक अच्छा प्रोसीजर है इस प्रोसेसर पर Realme Note 60 फोन काफी अच्छे तरीके से चलता है।

Camera 

Realme Note 60 4G फोन में 32 मेगापिक्सल का में कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है अगर आप अपने घर के लिए कोई फोन लेना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि घर पर फोन या वीडियो देखने के अलावा कोई खास काम नहीं होता है।

Battery 🔋 

Realme Note 60 फोन में बैटरी पावर अच्छा दिया गया है इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वाट के चार्जर को सपोर्ट करती है अगर बैटरी को देखा जाए तो कीमत के हिसाब से अच्छी गुणवत्ता वाली बैटरी मिल रही है।

Price – किमत 

सब कुछ तो ठीक है लेकिन में मुद्दा फोन की कीमत को लेकर रहता है सभी के अंदर जानने की उत्सुकता रहती है कि इतने अच्छे फोन की कीमत क्या हो सकती है और लोग कीमत के ही आधार पर फोन डिसाइड करते हैं तो आईए जानते हैं कि Realme Note 60 फोन की कीमत क्या है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह फोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च हुआ है इस वजह से तीनों अलग-अलग वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग है जो इस प्रकार है।

  • 4GB RAM/64GB ROM – Rs.7500
  • 6GB RAM/128GB ROM – Rs.8500
  • 8GB RAM/256GB ROM – Rs.10000

1 thought on “Realme Note 60: 8000 रूपये में मिल रहा है 16GB रैम वाला स्मार्टफोन।”

Leave a Comment