Realme 13 5G: 256GB स्टोरेज और 50 मेगापिक्सेल कैमरा, जल्दी सभी फीचर देखिये।

Realme 13 5G: अमेज़न सेल तथा फ्लिपकार्ट सेल के चलते लग रहा है कि नए-नए फोन लॉन्च करने का कंपटीशन चल रहा है सभी स्मार्टफोन कंपनियां हर महीने अच्छे-अच्छे फोन लॉन्च कर रही हैं इसी कतार में रियलमी ने अपना Realme 13 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है जो की एक बजट फोन है अगर आप इसको लेने में इच्छुक हैं तो इसके फीचर्स देख सकते हैं जो इस प्रकार हैं।

Features & details Highlight

  • 8GB RAM, 128 GB ROM | 8GB RAM, 256 GB ROM
  • 6.7 inches, 1080 x 2400 pixels, Display
  • 50MP + 2MP Camera, 16MP Front Camera
  • MediaTek Dimensity 6300, Octa-core 
  • Non removable Li-ion 5000mAh battery, 45W Charger 
  • Refresh Rate 120Hz
  • Colors: Speed Green, Dark Purple 

realme 13 new smartphone

Realme ने एक बहुत ही शानदार स्मार्टफोन Realme 13 5G लॉन्च किया है यह फोन एक शानदार फीचर्स के साथ बहत कम प्राइस में दो अलग-अलग वेरियंट्स के साथ मिल रहा है जो की एक बेहतरीन लुक के साथ और एक बेहतरीन डिजाइन का बनाया गया है

Memory

Realme 13 5G मोबाइल फोन में 8GB RAM/128GB ROM तथा 8GB RAM/256GB ROM दो अलग-अलग वेरियंट्स में मिल रहा है। वो भी बहुत ही कम प्राइस में, यह मोबाइल फोन आपके लिए बहुत शानदार हो सकता है।

Display

इस मोबाइल फोन का Display 6.7 inches का है और साथ में 1080× 2400 का एक बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का डिसप्ले मिल रहा है और साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेशर रेट दिया गया है जो इस मोबाइल फोन को बहुत ही स्मूथ बनाता है।

इसे भी पढ़े- itel A50: 5999 में 8GB रैम तथा 5000mAh बैटरी वाला फोन।

Camera

इसमें आपको बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा मिल रहा है इसका बैक कैमरा 50MP के साथ 2MP का डेप्थ कैमरा भी मिल रहा है और इसका फ्रंट कैमरा 16 MP का मिल रहा रहा है इसमें 1080@60fpc की वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है।

Battery

Realme 13 5G स्मार्टफोन में आपको मिल रही है 5000mAh की बैटरी और साथ ही इसमें आपको 45 वॉट का चार्जर भी मिल रहा है जो इसकी बैटरी को बहुत जल्द चार्ज कर देता है।

Processor

इस मोबाइल फोन में आपको मिल रहा है MediaTek का Mediatek Dimensity 6300 octa core प्रोसेसर, जो आपको कम प्राइस में एक बेहतरीन प्रोसेसर मिल रहा है। 

Price

Realme 13 5G स्मार्टफोन दो अलग अलग वेरियंट्स में मिल रहा है स्टोरेज के आधार पर दोनो का प्राइस भी अलग अलग है। क्योंकि एक वेरिएंट में 8GB रैम 128GB स्टोरेज तथा दूसरे वेरिएंट में 8GB राम तथा 256 जीबी स्टोरेज मिल रहा है।

  • 8 GB RAM, 128 GB ROM का प्राइस ₹17999 में मिल रहा है।
  • 8 GB RAM, 256 GB ROM का प्राइस ₹ 19999 में मिल रहा है।

1 thought on “Realme 13 5G: 256GB स्टोरेज और 50 मेगापिक्सेल कैमरा, जल्दी सभी फीचर देखिये।”

Leave a Comment