OPPO F27 5G स्मार्टफोन आपको 25000 रुपए से काम की कीमत में अच्छे फीचर के साथ मिल रहा हैं। इसमें 256 जीबी स्टोरेज क्षमता तथा 50MP का बैक कैमरा तथा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo F27 5G Smartphone Features & details Highlights
- 6.8 inches, 1080 x 2400 pixels, Display
- 8 GB RAM, 128 GB ROM | 8GB RAM 256 GB ROM
- 50MP + 2MP Dual Camera, 32MP Front Camera
- Android 14
- Mediatek Dimensity 7050 (6 nm), octa core
- Non removable Li-ion 5000 mAh battery
OPPO F27 5G
Oppo ने अपना एक नया मोबाइल फोन लॉन्च किया है जो की बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है इसके अंदर आपको 120 Hz का रिफ्रेशिंग रेट दिया जा रहा है इस मोबाइल में आपको डिसप्ले के उपर फिंगर प्रिंटिंग मिल रहा है साथ ही ip 64 का वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट भी मिल रहा हैं जो इस मोबाइल फोन को धूल और पानी के प्रोटेक्ट करता है यह फोन आपको android 14 वर्जन का मिल रहा है।
Camera
Oppo F27 5G मोबाइल में आपको एक बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा दिया जा रहा है जो की आपकी पिक्चर क्वालिटी को डीएसएलआर जैसी बनाता है अगर हम बात करे इसके मेन कैमरा की तो यह आपको 50 MP का मिल रहा है साथ ही में 2 MP का डेप्थ कैमरा का सपोर्ट भी मिल रहा है और हम बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो यह आपको 32 MP का मिल रहा है जो यह आपको शानदार पिक्चर्स निकाल कर देगा।
इसे भी पढ़ें- Realme 13 Plus 5G: 256GB स्टोरेज तथा 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन।
Display
Oppo F27 5G Smartphone में आपको 6.8 inches, 1080 x 2400 का आलमंड डिसप्ले मिल रहा है जो की यह इसकी स्क्रीन क्वालिटी को शानदार परफॉर्मेंस देता है और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेशर रेट भी मिल रहा है जो इस मोबाइल की डिस्प्ले की क्वालिटी को बहुत ही स्मूथ बनाता है।
Battery
अगर हम बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें आपको 5000mAh की पावरफुल परफॉर्मेंस वाली बैटरी मिल रही है और साथ में आपको इसमें 45 watt का पावरफुल चार्जर भी मिल रहा है जो की इस फोन की बैटरी को बहुत जल्द चार्ज कर देगा।
Processor
इस मोबाइल फोन में आपको mediatek Dimensity 7050 (6 nm) octa core का एक पॉवरफुल प्रोसेसर मिल रहा है जो इस फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है।
Memory
इसमें मोबाइल फोन के अंदर आपको दो अलग अलग वेरियंट्स देखने को मिल रहा है। 8 GB RAM, 128 GB ROM | 8 GB RAM, 256 GB ROM जो की इस बजट के हिसाब से बहुत ही कम प्राइस में आपको मिल रहा है इतना बेहतरीन फोन मिल रहा है।
Price
- 8 GB RAM, 128 GB ROM का प्राइस 26999 ₹ है।
- 8GB RAM,256 GB ROM का प्राइस 24999₹ है।
1 thought on “Oppo F27 5G Smartphone: 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 256 जीबी स्टोरेज क्षमता वाला स्मार्टफोन, जल्दी कीजिए।”