OnePlus का OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में 6100mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। तथा साथ में 100W का Most Powerful चार्जर दिया गया है। यह चार्जर लगभग 40 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगा। इस फोन में 24जीबी हाईएस्ट रैम दिया गया है। अभी यह फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है यह अभी चीन में लॉन्च हुआ है। आप जानते ही हैं कि चीन में लांच होने के बाद ही भारत में फोन आता है इंतजार है देखते हैं कब तक आ रहा है फोन।
OnePlus Ace 3 Pro Specifications Highlights
- Display: 6.78 inch, LTPO AMOLED DISPLAY, 120Hz, HDR10+, Resolution: 1264×2780 Pixels
- Corning Gorilla Glass Victus 2
- Battery: 6100mAh, 100W Wired Charger
- Camera: 50MP + 8MP + 2MP, Selfie: 16MP
- Internal: 12GB RAM 256GB, 16GB RAM 256GB, 16GB RAM 512GB, 24GB RAM 1TB
- Chipset: Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3
- OS: Android 14, ColorOS 14
Display
इस फोन की डिस्प्ले साइज 6.78 inch है यह एक Curved 3D डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इसकी ब्राइटनेस 4500 Nits Peak Brightness है। स्क्रीन को टूटने फूटने तथा स्क्रैच से बचाने के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
यह भी देखें- SAMSUNG GALAXY M05: 50 मेगापिक्सल का कैमरा तथा 64GB इंटरनल स्टोरेज मात्र 7999 में।
Battery
OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में 6100mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसके साथ आता है 100W का चार्जर जो फोन को मात्र 36 मिनट में चार्ज कर देता है। एक बार फोन को फुल चार्ज करने के बाद 2 दिन तक चला सकते है। बैटरी 6100mAh होने के बावजूद भी फोन मात्र 209g का है।
Camera
इस फोन में 50 मेगापिक्सल का में कैमरा दिया गया है साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Memory
OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में तीन अलग अलग मेमोरी वेरिएंट दिया गया है। 12GB RAM 256GB, 16GB RAM 256GB, 16GB RAM 512GB, 24GB RAM 1TB। इंटरनल स्टोरेज क्षमता अधिक होने के कारण SD Card slot नही दिया गया है। सिर्फ 2 सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।
Processor
Ace 3 Pro में Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। यह लेटेस्ट प्रोसेसर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।
Price
OnePlus Ace 3 Pro Specifications Price भारतीय रूपये में लगभग 39k बताई जा रही है। जब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा तब देखने वाली बात होगी की इसकी कीमत कितनी रखी जाती है।
1 thought on “OnePlus Ace 3 Pro: 24GB रैम तथा 100W चार्जर वाला धासू स्मार्टफोन, Full Specifications देखिए।”