Motorola Razr 50 5g New Smartphone: 50MP कैमरा तथा 256GB स्टोरेज वाला सबसे सस्ता फ्लैक्सिबल फोन।

मोटोरोला ने 2024 का अपना दूसरा फ्लैक्सिबल फोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Motorola Razr 50 5G इससे पहले मोटोरोला ने Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च किया था मोटर रेजर 50 उसके पहले फोन के मुकाबले काफी सस्ता है या यूं पहले किया सबसे सस्ता फ्लैक्सिबल फोन है। 

Motorola Razr 50 5G Specification Highlights 

  • Display: 6.9 inch, Resolution: 1080×2640 pixels 
  • Back Camera: 50MP + 13MP Ultra Wide Camera 
  • 32MP Selfie Camera 🤳 
  • Internal: 8GB RAM/256GB Storage 
  • 4200 mAh battery,  33W Wired & 15W wireless Charger 
  • Refresh Rate: 120Hz
  • OS: Android 14 
  • 4k, HDR
  • Colors: Koala Grey, Beach Sand, Spritz Orange 
  • Processor: Dimensity 7300X

क्या नया है Motorola Razr 50 Flexible स्मार्टफोन में।

Motorola razr 50 5G स्मार्टफोन में हमें पहली बार MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर देखने को मिल रहा है और यह फोन सबसे सस्ता फ्लैक्सिबल फोन है जिसकी कीमत 64000 है जो ऑफर के साथ 49999 का पड़ रहा है। फोन के साथ 15 वाट का वायरलेस चार्जर भी दिया जाएगा इस फोन की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू हो गई है तथा 28 सितंबर को यह फोन बिकना शुरू हो जाएगा। 

Display

Motorola Razr 50 5G smartphone की अंदर की डिस्प्ले 6.9 इंच की तथा बाहर की डिस्प्ले का ऑप्शन दे रखा है 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इस फोन में आसानी से 4K वीडियो तथा HDR वीडियो देख सकते हैं।

Internal Memory

बताया जा रहा है क्या फोन एक ही मेमोरी वर्जन में मौजूद है जिसमें कि हमें 8GB रैम तथा 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा। पहले वाले मोटरोला रेजर 50 अल्ट्रा 5G फोन के मुकाबले या फ़ोन काफी पतला और हल्का है।

Processor 

 Motorola razr 50 5G smartphone में MediaTek Dimensity 7300+ Processor देखने को मिलेगा। यह पहले ऐसा फोन है जिसमें Dimensity 7300+ Processor देखने को मिल रहा है। प्रोसेसर के मामले में यह कहा Dimensity 7300 Processor से काफी बेहतर एक्सपीरियंस देता है। 

Battery 

इस फोन में 4200 mAh की बैटरी तथा साथ में 30W Wired चार्जर तथा 15W का वायरलेस चार्जर दिया जा रहा है। 

Camera 

Motorola razr 50 5G smartphone में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा दिया गया है और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग कैमरे की बात करें तो 32 मेगापिक्सल का देखने को मिलेगा। 

Price 

लोगों को फोन के फीचर्स के बारे में जानने से पहले उसके दाम के बारे में जानने की बहुत जल्दी रहती है। Motorola razr 50 smartphone की कीमत 64999 है जो की कार्ड ऑफर के साथ आपको ₹49999 में पड जायेगा। यह फोन एक ही वेरिएंट में आएगा।

  • Motorola razr 50 Price: 64999 – (5000 Festival Offer + 10000 Card Discount) = Rs.49999

1 thought on “Motorola Razr 50 5g New Smartphone: 50MP कैमरा तथा 256GB स्टोरेज वाला सबसे सस्ता फ्लैक्सिबल फोन।”

Leave a Comment