Moto G04s: जैसे लग रहा है कि स्मार्टफोन की दुनिया में या मोटरोला युग चल रहा है मोटोरोला हर महीने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है वह भी इतने सस्ते दामों में की पूरी दुनिया मोटरोला की दीवानी होती जा रही है मोटोरोला ने अभी लॉन्च किया मोटरोला G04s smartphone जिसमे 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।
CAMERA
मात्र 6999 के फोन में 50 मेगापिक्सल का में कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की एक बहुत बढ़िया डील हो सकती है।
Display
6.56 इंच की IPS LCD HD+ स्क्रीन दी गई है। 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1612×720 पिक्सल रेजुल्यूशन दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का आप काफी अच्छा अनुभव ले सकते है। आपको यह महसूस ही नही होगा की डिस्प्ले में क्या कमी है।
और इतने कम बजट के फोन में 90 हार्ट रिफ्रेश रेट मिलन नामुमकिन है इसलिए मोटरोला अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी सेवा लेकर आया है।
ROM/RAM
Moto G04s फोन में दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे 4GB रैम तथा 64GB स्टोरेज तथा 8 GB रैम तथा 128 GB स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है अगर आप कम दाम वाले फोन खोज रहे हैं तो आप इसका विचार कर सकते हैं। साथ ही 10W का चार्ज दिया गया है हालांकि या फोन 15W तक के चार्जर को सपोर्ट कर सकता है।
PROCESSOR
इस फोन में प्रोसेसर की बात करें तो UniSoC T606 प्रोसेसर दिया गया है। जिसमे स्पीड के लिए डेडिकेट माली G57 GPU का सपोर्ट दिया गया है। कम कीमत में यह एक अच्छा प्रोसेसर फोन है। Moto G04s का एक्सपीरियंस आपको काफी हद तक प्रभावित करेगा।
GORILLA GLASS 3 PROTECTION
Moto G04s फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो की स्क्रैच के मामले में गोरिल्ला ग्लास 5 से बेहतर माना जाता है गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन आपका फोन को गिरने तथा स्क्रैच से काफी हद तक सुरक्षा देता है।
क्या कमी है Moto G04s में
Moto G04s में बजट के हिसाब से कोई कमी नहीं है लेकिन आपकी जानकारी के लिए यह बता दूं कि यह एक 5G स्मार्टफोन नहीं बल्कि 4G स्मार्टफोन है बजट के हिसाब से मोटोरोला ने अच्छा फोन बनाया है।
PRICE IN INDIA
Moto G04s दो वेरिएंट में देखने को मिलेगा 4 जीबी रैम 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 699 रुपए तथा 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7999 है यह फोन आपको तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट में देखने को मिलेगा। कम दाम वह अच्छे फीचर की वजह से लोग इस फोन को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
1 thought on “Moto G04s: Motorola ने लॉच किया मात्र 6999 में फोन जिसमे मील रहा है 50 MP कैमरा तथा Gorilla Glass 3 Protection”