Motorola edge 50 5G: धूम मचा रहा है 68W चार्जर तथा 256GB रैम वाला स्मार्टफोन, लेने से पहले Specification देखें।

Motorola edge 50 5G smartphone में हमें कुछ नया देखने को मिल रहा है इस फोन में 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज तथा 12 जीबी रैम तथा 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है। 5000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 68W का फास्ट चार्जर तथा 15W का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है।

Details & Highlights

  • 6.7 inches 1220 ×2712 pixels, Display
  • 50 MP + 13 MP +10 MP Primary Camera, 32 MP Selfie Front Camera
  • 8GB/256GB ROM 
  • OS: Android 14
  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition Octa Core
  • Non removable Li-ion 5000mAh battery, 68W Wired, 15W wireless Charge 
  • IP 68

Motorola edge 50 5G Smartphone 

मोटरोला का एक बहुत ही शानदार 5G स्मार्टफोन है जिसमे आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल रहा है इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी के साथ साथ एक बेहतरीन लुक और साथ ही इसमें आपको IP 68 का वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट भी मिल रहा है जो इस फोन को धूल और पानी से बचाता है इसमें आपको तीन अलग- अलग कलर देखने को मिल जायेगा यह फोन आपको Android 14 (OIS) का मिल जायेगा है आइए इस फोन के बारे में और जानते है।

यह भी देखें- Motorola Razr 50 5g New Smartphone: 50MP कैमरा तथा 256GB स्टोरेज वाला सबसे सस्ता फ्लैक्सिबल फोन।

Camera

अगर बात की जाए इस मोबाइल फोन के कैमरे की तो इसमें एक प्रीमियम क्वालिटी के डिजाइन के साथ शानदार कैमरा मिलने वाला है जो की यह आपको डीएसएलआर जैसी पिक्चर निकल कर देगा बात करे इसके मेन कैमरे की तो यह आपको 50 MP का और साथ में इसमें 13MP+ 10MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है और इसका फ्रंट कैमरा 32MP का मिल रहा है जो की यह एक बेहतरीन क्वालिटी का सेल्फी निकाल कर देगा।

Display

इस मोबाइल फोन में आपको 6.7 inches का डिसप्ले और इसमें आपको 1220×2712 पिक्सल का स्क्रीन डिसप्ले मिल रहा है इसके साथ इसमें 1600 nits की पीक ब्राइटनेस और जिससे आप इसको आउटडोर में भी आसानी से यूज कर सकते हैं।

Battery

इसमें आपको 5000mAh की पॉयलरफुल बैटरी मिल रही है जिसको एक बार चार्ज करने पर यह पूरा दिन आसानी से चल सकता है साथ में इसमे आपको 68W का Wired चार्जर तथा 15W का Wireless Charger मिल रहा है।

Processor

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में आपको snapdragon 7 Gen 1 का सुपर पॉवरफुल पोर्फरमैंस वाला प्रॉसेस मिल रहा है जो यह एक शानदार गेमिंग फोन है इस प्राइस में यह फोन एक बेहतरीन प्रोसेसर के साथ मिल रहा है।

Memory

Motorola edge 50 5G smartphone में  8GB RAM, 256GB ROM, 12GB/512GB ROM दिया गया है।

  • 8GB RAM/256GB ROM
  • 12GB RAM/512GB ROM

Price

Motorola edge 50 5G smartphone की कीमत Under 30000 है जिसमे 8GB RAM, 256 GB ROM का प्राइज 27999₹ है यह फोन ऑफर्स के साथ काम प्राइस में भी मिल सकता है। लेने से पहले एक्टिव ऑफर चेक कर लें।

1 thought on “Motorola edge 50 5G: धूम मचा रहा है 68W चार्जर तथा 256GB रैम वाला स्मार्टफोन, लेने से पहले Specification देखें।”

Leave a Comment