Moto G55 5G Smartphone Full Specification – 50MP कैमरा तथा 5000mAh की बैटरी।

मोटरोला अपने Moto G Series के फोन हर महीने लांच कर रहा है इसी क्रम में मोटोरोला ने Moto g55 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है नए नए लॉन्च के साथ मोटरोला के दिन पर दिन डिमांड भी बढ़ती जा रही है इसके फोन इतने पतले वह अच्छे फीचर वाले हैं कि लोग उनके दीवाने होते जा रहे हैं तो चलिए जाने की मोटो g55 5G स्मार्टफोन के फीचर्स क्या-क्या है तथा उनकी प्राइस कितनी है।

Moto G55 5G Smartphone Highlights 

  • Display: 6.49 inch, 1080×2400 pixel resolution 
  • Camera 📸 50MP + 8MP, 16MP Selfie Camera 
  • 5000mAh battery, 30W Charger 
  • Weight 179g
  • Gorilla Glass 5
  • OS: Android 14 
  • Chipset: MediaTek Dimensity 7025
  • Internal: 8GB/128GB, 8GB/256GB
  • Colors: Forest Grey 🩶, Smoky Green 💚, Twilight Purple 🟣 

Display 

Moto G55 5G फोन में 6.49 की डिस्प्ले दी गई है। जो FHD+ Resolution के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। मोटो जी सीरीज के अन्य फोन की तरह ही इसकी स्क्रीन भी पतली वह ब्राइटनेस फुल दी गई है। 

यह भी पढ़े- iQOO Z9s 5G Smartphone: 5500mAh बैटरी तथा 50MP का पावरफुल कैमरा जल्दी देखे।

Camera – कैमरा

Moto g55 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेस भी दिया गया है अगर बात करें सेल्फी कैमरे की तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है 16 मेगापिक्सल कैमरा अच्छी सेल्फी के लिए जाना जाता है।

RAM | ROM 

स्टोरेज के आधार पर मोटो g55 स्मार्टफोन में दो वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किए हैं। 8GB रैम 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज।

  • 8GB/128GB
  • 8GB/256GB

Battery🔋 & Charger 

Moto G55 5G Smartphone में हमें 5000mAh की बैटरी तथा 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। 5000mAh की बैटरी गेमिंग तथा सोशल मीडिया एप्स के लिए अच्छा बैकअप दे सकती है। 

Processor 

Motorola के Moto G55 स्मार्टफोन में Android 14 का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन में डुएल स्पीकर सपोर्ट दिया गया है तथा 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है यह फोन वाटरप्रूफ नहीं है लेकिन हल्के फुल्के बारिश के छींटों को झेल सकता है क्योंकि इसमें IP54 दिया गया है।

Price – कीमत

मोटोरोला ने मोटो g55 की कीमत के बारे में भी कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन 22000 से लेकर 25000 के बीच में हो सकता है।

1 thought on “Moto G55 5G Smartphone Full Specification – 50MP कैमरा तथा 5000mAh की बैटरी।”

Leave a Comment