Moto G45 New Smartphone: Motorola हर महीने लगातार नए फोन भारत में लॉन्च कर रहा है यह कम प्राइस से लेकर अधिकतम प्राइस तक के 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर रहा है इसी बीच मोटोरोला ने मोटो g85 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत मात्र 10999 है आइए हम जानते हैं कि Moto g85 के क्या-क्या फीचर्स हैं।
Moto G45 Key Features
- Snapdragon 6s Gen 3 processor
- 5000 mAh battery | 20W Charger
- Sim Type: Dual Sim
- 120Hz Refresh Rate
- 4 GB/128GB | 8GB/128
- 50 MP + 2MP | 16 MP Front Camera
- 6.5 inch HD+ Display
- 13 5G Band
- Network Type: 2G, 3G, 4G, 5G Supported Network: 5G, 4G, WCDMA, GSM
Moto G45 Display
मोटो जी45 में 6.5 inch की HD+ Display दिया गया है। साथ में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है अगर हम रिफ्रेश रेट की बात करें को 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Moto G45 Storage
स्टोरेज के आधार पर Moto g45 हमें दो वेरिएंट में देखने को मिलेगा 8GB रैम तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 4GB RAM तथा 128 जीबी इंटरनल के साथ देखने को मिलेगा। यह फोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है Brilliant Blue, Viva Magenta तथा Brilliant Green.
Moto G45 Camera
मात्र 9999 में 50MP + 2MP का मेन कैमरा तथा 16MP का सेल्फी कैमरा देखने मिलेगा। 50MP का कैमरा फोटो तथा वीडियो के लिए एक बेहतरीन कैमरा है। इससे आप धूप में भी अच्छी क्वॉलिटी को फोटो खींच सकते है।
Moto G45 Battery
Motorola Moto G45 में पावरफुल 5000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ में 20W का फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। बैटरी लाइफ बहुत ही अच्छी है। एक बार चार्ज करने पर 24-30 घंटे बैकअप दे सकती है।
Moto G45 Processor & More
मोटोरोला Moto जी45 में Fastest 5G Performance “Snapdragon 6s Gen 3” दिया गया है। जो बेहतरीन परफार्मेंस देता है। Motorola G45 में 13 5G band है। जिससे कही भी 5G network मोबाइल पकड़ेगा। Moto जी45 में Operating System Android 14 मिलेगा। प्रोसेसर कोर octa core दिया गया है।
Price
Moto G45 से अच्छा Budget फोन दूसरा नही मिलेगा। मोटो g85 दो अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेगा तथा इनकी कीमत भी अलग-अलग होगी पहले वेरिएंट 4 जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल जिसकी कीमत 9999 तथा दूसरा वेरिएंट 8GB RAM तथा 128 जीबी इंटरनल इसकी कीमत 11999 है।
1 thought on “Moto G45 New Smartphone: मात्र 9999 रूपये में 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ।”