Mobile Me Headphone Mode Kaise Hataye 2024 – सरल तथा आसान तरीके से

mobile me headphone mode kaise hataye:आपने कभी ना कभी हेडफोन मोड से होने वाली दिक्कत का सामना जरूर किया होगा। इसमें बिना हेडफोन लगाए हेडफोन का सिंबल शो करने लगता है जिसकी वजह से फोन में स्पीकर की आवाज नहीं आती है। आवाज नहीं आने की वजह से ना तो कॉल और नहीं किसी म्यूजिक आदि का साउंड सुनाई देता है जिससे हम लोग बहुत परेशान हो जाते हैं तो चलिए हम चार ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप हेडफोन मोड से छुटकारा पा सकते हैं।

Mobile Me Headphone Mode Kaise Hataye?

हेडफोन मोड हटाने के चार उपाय हम एप्स लोगों से शेयर करने जा रहे हैं जिसकी मदद से हम हेडफोन मोड से होने वाले दिक्कत को दूर कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं। 

फोन को स्विच ऑफ करें:-

मोबाइल में हेडफोन मोड कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन इसका समाधान ना किया जाए तो यह बहुत बड़ी परेशानी पैदा करती है उसको दूर करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन को रीस्टार्ट करे। संभावना है कि रीस्टार्ट करने से Headphone Mode हट जाता है अगर ऐसा नहीं होता है तो आप हमारे बताए गए अन्य उपाय भी आजमा सकते हैं। 

2: Headphone लगाकर निकलें।

सबसे पहले आप एक हेडफोन ले हेडफोन को आप हेडफोन जैक में लगाए। लगाने के बाद हेडफोन को जैक से निकाल दें फिर देखेंगे कि हेडफोन मोड है गया होगा। 

यह भी पढ़े- Moto G45 New Smartphone: मात्र 9999 रूपये में 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ।

3. Disable Headphone Application Install करें।

अगर बताए गए पहले दो तरीके आपसे हेडफोन मोड नहीं हटता है तो आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं वहां से आप Disable Headphone एप्लीकेशन सर्च कर कर इंस्टॉल कर ले इंस्टॉल करने के बाद आप एप्लीकेशन की सहायता से हेडफोन mode को हटा सकते हैं।

4: मोबाइल जैक चेंज कर ले 

ऊपर बताए गए तीन तरीके अगर आपके काम नहीं आते हैं तो चौथा तरीका निश्चित ही काम करेगा इसकी सफल होने की पूर्ण गारंटी है। 

तीन तरीके काम ना आने के बाद आप अपने मोबाइल को लेकर मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर जाएं और वहां अपने मोबाइल के इयरफोन जैक को चेंज करा ले। नए इयरफोन जैक लगने से Headphone Mode की समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। 

निष्कर्ष:

Mobile Me Headphone Mode Kaise Hataye: हमने जिन तरीकों को आपके सामने रखा वह सभी तरीके आसान है। बताए गए इन तरीकों को अपना कर आप Mobile Me Headphone Mode Disable कर सकते है।

2 thoughts on “Mobile Me Headphone Mode Kaise Hataye 2024 – सरल तथा आसान तरीके से”

Leave a Comment