Infinix Zero 40 5G
Details & Highlights
6.78 inches, 1080 x 2460 Pixels Display
108MP + 50MP + 2MP Triple Primary Camera, 50MP Front Camera
12GB RAM, 256GB ROM || 12GB RAM, 512GB ROM
Android 14
MediaTek Dimensity 8200 Ultimate (4nm), Octa Core
Non-Removable Li-Ion 5000 mAh battery
Infinix Zero 40 5G
Infinix ने एक नया 5G स्मार्ट फोन लॉन्च किया है। जो देखे में बेहद शानदार है। इस फोन में अन्दर आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इस मोबाइल फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास मिलने वाला है। जो कॉफी मजबूत होता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेसिंग रेट दिया जा रहा है जो इसकी स्क्रीन को काफी स्मूथ बनाता है। यह 5G स्मार्ट फोन आपको Android 14 का मिल रहा है।
DISPLAY
इस Infinix के 5G स्मार्ट फोन की डिस्प्ले आपको 6.78 इंच का फुल HD डिसप्ले देखने को मिल रहा है। इस 5G स्मार्ट फोन में 1080 2460 पिक्सल डिसप्ले दिया गया है। और इसमें 1300 peak ब्रिटनेस भी दिया गया है। इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेशिंग रेट भी दिया गया है। जो इसकी डिसप्ले क्वालिटी को स्मूथ चलने में मदद करता है।
CAMERA
इस 5G स्मार्ट फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। इसका मेन कैमरा 108MP का और दूसरा 50MP का और 8MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। यह काफी शानदार क्वॉलिटी का कैमरा है। जो एक DSLR जैसी खुबसूरती पिक्चर्स निकाल सकता है। इस 5G स्मार्ट फोन का फ्रंट कैमरा 50MP का मिल रहा है। जो शानदार क्वालिट का कैमरा है। इसमें आपको दोनों कैमरा में 4k@ 60 fps का वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिया गया है।
PROCESSOR
Infinix zero के इस 5G स्मार्ट फोन में आपको MediaTek Dimensity 8200 Ultimate (4nm) का चिप सेट दिया गया है। इस 5G स्मार्ट फोन की चिप सेट की प्रोफोर्मेंस काफी तगड़ी है। इस 5G स्मार्ट फोन में गेम काफी अच्छा गेम प्ले कर सकते हैं। यह 5G स्मार्ट फोन आपके लिए बहुत शानदार साबित होने वाला है।
BATTERY
Infinix के इस 5G स्मार्ट फोन में आपको 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिल रही है। जिसको आप पूरा दिन तक आसानी से यूज कर सकते हैं। और इसके साथ आपको 45watt का फास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है। साथ में इसमे type C का डाटा केवल दिया जा रहा है।
STORAGE/MEMORY
हम बात करे Infinix की इस 5G स्मार्ट फोन में स्टोरेज क्षमता की तो इसमें आपको दो अलग- अलग वेरियंट्स दिए गए हैं। इसमें 12GB RAM, 256GB ROM तथा 12GB RAM, 512GB ROM दिया जा रहा है। जो इस 5G स्मार्ट फोन को काफी हद तक आसानी से चलने में सहायता करता है। इस प्राइस में यह 5G स्मार्ट फोन आपके लिए एक शानदार फोन साबित हो सकता है।
Infinix Zero 40 5G/Price
यह 5G स्मार्ट फोन जो काफी शानदार है। यह दो अलग अलग वेरियंट्स में मौजूद है। जिसकी प्राइस भी अलग- अलग दी गई है एल। अगर हम बात करे इस फोन की प्राइस की तो यह फोन 12GB RAM, 256GB ROM सैटरेज वाला आपको 27999 रुपया का मिल रहा है। और 12GB RAM, 512GB ROM वाला आपको 30999 ₹ का मिलने वाला है।