Infinix एक बार फिर अपना जबरदस्त फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी अनाउंस इंफिनिक्स ने हाल ही में की है अनाउंस के हिसाब से 5 सितंबर को Infinix Hot 50 5G फोन लॉन्च होगा। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार यह स्मार्टफोन बहुत ही पतला वह लाइटवेट स्मार्टफोन है।
Infinix Hot 50 5G Smartphone Highlights
- 7.8mm Thin
- Density 6300
- 4GB/8GB RAM, 128GB Storage
- 3D Curved edges
- Water Resistance IP54
- HD+ Display, 1600×720 pixel resolution
- OS Android 14
- Battery 5000mAh
Display
इंफिनिक्स हॉट 50 5G स्मार्टफोन बहुत ही पतला है जिसकी मोटी 7.8 मिलीमीटर है अपने पतले होने के कारण यह फोन काफी चर्चाओं में और लोग इसके लंच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े- mobile switch off kaise kare 2024?
RAM/storage
खबरों की खबरों की माने तो या फोन में दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिलेगा 4GB/8GB रैम तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पांच सितंबर को लॉन्च होगा।
Features & more
अनुमान लगाया जा रहा है 5000mAh की बैटरी infinix Hot 50 फोन में मिलने वाली है। Water Resistance IP54 है इसमें MediaTek Density 6300 प्रोसेसर लगा हुआ है जिस प्रकार इस फोन की चर्चा है लग रहा है कि एक बजट फोन होने वाला है।
Infinix Hot 50 5G की कीमत कितनी होगी।
इस 5G स्मार्टफोन की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 10000 के आस पास इसकी कीमत होने वाली है। अगर इसकी कीमत 10000 के आस पास होती है तो यह ग्राहकों को लुभाने में काफी हद तक कामयाब होगा।
निष्कर्ष:
Infinix Hot 50 5G के बारे में जो भी जानकारी आपने पढ़ी यह सभी लॉन्च से पहले की जानकारी है जो कंपनी द्वारा बताई गई है ऐसा भी हो सकता है की 5 सितंबर को लॉन्च होने के बाद इस फोन के फीचर कुछ अलग हो। फोन के फीचर के बारे में अच्छे से जान लेने के बाद ही फोन खरीदे।
1 thought on “Infinix Hot 50 5G Launch Date: लंच से पहले जाने इंफिनिक्स हॉट 50 स्मार्टफोन के डिजाइन तथा फीचर्स”