Vivo ने लांच किया अपना नया Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन. दोस्तों इसकी कीमत मात्र 10499 रूपये है अगर आप 10000 से कम की कीमत वाले फ़ोन की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Vivo T3 Lite 5G Smartphone Specification
वीवो का T3 वेरिएंट दो कलर में उपलब्ध है Vibrant Green and Majestic Black colours. यह एक 5G स्मार्टफोन है इस फोन की डिस्प्ले 6.56 एचडी डिस्प्ले के साथ एलसीडी डिस्पले भी है।
इसमें दो रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है बैक कैमरा 50MP + 2MP का डेप्थ सेंसर है बात करे फ्रंट (सेल्फी) कैमरे की तो 8MP का है।
यह काफी हल्का फ़ोन है इसका भार मात्र 185 ग्राम है फ़ोन में साइड-माउंटेड फिंगर प्रिंट है।
Vivo T3 Lite 5G कीमत कितनी है?
वीवो दो वेरिएंट के साथ Vivo T3 Lite फ़ोन मार्केट में उतरा है 4GB रैम/128GB स्टोरेज वाले वीवो T3 लाइट फ़ोन की कीमत 10499 तथा 6GB रैम/128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 11499 है आप अपनी आवश्यकता तथा बजट के अनुसार यह फोन आसानी से खरीद सकते हैं।
1 thought on “Vivo T3 Lite 5G: मात्र 10499 रूपये में लांच हुआ vivo का 5g smartphone, 4GB Ram तथा 128 GB स्टोरेज के साथ।”