सभी मोबाइल कंपनियां साधारण फोन की जगह प्लीज फोन लॉन्च कर रही है इस साल मोटरोला, सैमसंग आदि कंपनियों ने Flip Phone लांच किया है इसी कतार में इंफिनिक्स भी अपना पहला फ्लिप फोन Infinix Zero Flip लांच करने जा रही है लांच से पहले ही इस फोन के कुछ डिटेल तथा Design लीक हो गए हैं जिनके बारे में हम आज जानने वाले हैं।
Infinix Zero Flip Specifications Highlights
- Display: 6.8 inch AMOLED Screen, Screen Resolution 1800×3400 Pixels
- 120Hz Refresh Rate, 240Hz Touch Sampling Rate Punch Hole Display
- Camera: 50MP + 50 MP Dual Rear Camera, 4k Video Recording, Selfie Camera: 16MP
- Processor: Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 Chipset
- Internal: 8GB RAM 128GB ROM
- Battery: 4700mAh
Camera
Main Camera 50MP + 50 MP का Dual Camera सपोर्ट दिया गया है। वही सेफ्ली कैमरा 16MP का है। कीमत के हिसाब से कैमरे में कमी महसूस हो रही हैं। फिर भी एक अच्छा ठीक ठाक फोन है।
यह भी देखें – OPPO FIND X7 ULTRA: जल्द आ रहा है oppo का 512GB स्टोरेज तथा 4k वीडियो रिकॉर्डिंग वाला फोन
Display
इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.8 inch की AMOLED Display देखने को मिलेगा। तथा Screen Resolution 1800×3400 Pixels दिया जाएगा। 120Hz Refresh Rate देखने को मिलेगा। यह फ्लिप फोन अन्य फोन की तुलना में सस्ता होगा।
Processor
Infinix Zero Flip फोन में Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 दिया गया है। जो की एक लेटेस्ट व पावरफुल प्रोसेसर है। Qualcomm का यह प्रोसेसर बेहतरीन Performance के लिए जाना है।
Internal
खबरों की मानें तो यह Zero Flip फोन सिर्फ एक Variant में देखने को मिलेगा। इसमें 8GB RAM तथा 128GB इंटरनल मेमोरी होगी। यह फोन SD Card को सपोर्ट करेगा या नहीं करेगा लॉन्च के बाद पता चलेगा।
Battery
Infinix Zero Flip फोन में अच्छी गुणवत्ता वाली बैटरी लाइफ दी जाएगी। इसमें 4700mAh की बैटरी होगी एल। जो वजन के हिसाब से हल्की है।
Price
खबरों से पता चला है कि इस फोन की कीमत Under 50000 होनी वाली है। जो की अन्य Flip Phones के मुकाबले कम है। एक अनुमान लगाया जा रहा हैं कि Infinix Zero Flip Phone Price 47990 रूपये हो सकती है।