JioPhone Prima 2 पहले वाले JioPhone Prima का Upgrade Version है। पहले वाले के मुकाबले इसमें कुछ अलग फीचर जोड़े गए हैं जिसकी वजह से इस फोन की कीमत में भी इजाफा हुआ है। JioPhone Prima 2 price 2799 रूपये है। इसमें कुछ प्रीमियम फीचर देखने को मिल जाएंगे जो इस फोन को JioPhone Prima से अलग बनाते हैं।
JioPhone Prima 2 Specifications Highlights
- 2.4 Inch QVGA TFT Screen
- 512MB RAM/4GB Storage
- 0.3MP Camera Front & Rear
- SD Card 128GB
- 2000mAh Battery
- 3.5mm Headphone Jack
- FM radio
- Google GPS
- Processor: Qualcomm
क्या नया है JioPhone Prima 2 में
पिछले वाले फोन की अपेक्षा इस फोन में बैटरी इंक्रीज की गई है पहले वाले में 1800mAh की बैटरी थी लेकिन इस वाले में 2000mAh की बैटरी दी गई है। 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट तथा सेल्फी कैमरा दिया गया है और बात करें इस फोन की डिजाइन की तो इस फोन की डिस्प्ले तथा कीपैड डिजाइन Curved डिजाइन दी गई है। JioPhone Prima 2 में Qualcomm का प्रोसेसर दिया गया है।
कहा मिलेगा यह फोन
इस फोन को आप ऑनलाइन आर्डर करके मंगा सकते हैं यह फ्लिपकार्ट तथा अमेजॉन जैसी वेबसाइट पर उपलब्ध है इस फोन की कीमत 2799 है ऑर्डर करने के बाद आप इसे सीधे अपने घर पर डिलीवर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- TECNO SPARK GO 1 Specifications
Battery & More
JioPhone Prima 2 4G फोन में 2000mAh की बैटरी लगी हुई है यह फोन JioPhone Prima से काफी पतला और वजन में हल्का है। जो लोग Keypad phone की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा वह किफायती फोन साबित हो सकता है।
JioPhone Prima 2 Price
JioPhone Prima 2 की कीमत 2799 रूपये है। जो कि पहले वाले फोन से थोड़ा अधिक है। इस फोन में कुछ नए-नए फीचर लाए गए हैं जिसकी वजह से इसकी कीमत में भी इजाफा किया गया है।
UPI Payment भी कर सकते हैं।
इस जियो फोन में आप यूट्यूब वीडियो एचडी क्वालिटी के आसानी से देख सकते हैं आप चाहे तो वीडियो कॉलिंग बात कर सकते हैं। और इसकी सबसे अच्छी वह खास बात यह है कि आप इससे यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं जी हां आपने सही सुना जिओ ने इस फोन को यूपीआई पेमेंट करने के लिए भी बनाया है। जिओ फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
1 thought on “JioPhone Prima 2 4G फोन में मिल रहा है UPI करने का ऑप्शन, बेस्ट कीपैड 4G फोन।”