Tecno spark go 1: यह एक बजट 4G फोन है या आपके घर पर रखने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन का उपयोग सिर्फ कॉल करने या वीडियो देखने के लिए किया जा सकता है।
Details & Highlights
- 6.67 inch IPS LCD
- Rear Camera 13MP, 8MP front Camera
- Storage 4GB RAM 64 GB ROM
- Processor Unisoc T616 Octa core | octa core 1.8 GHz lag free performance
- Battery 5000 mAh
TECNO SPARK GO 1
Techno का एक और नया मोबाइल फोन लॉन्च हुआ है जो देखने में काफी शानदार फोन है। इस फोन के अंदर आपको बहल सारे फीचर्स देखने को मिल सकता है इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिया गया है। और साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट दिया गया है जो इस फोन की डिसप्ले क्वालिटी को स्मूथ बनाता है। और इसमें आपको 720p का HDR सपोर्ट भी मिल रहा है और इसमें ip 54 की वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट भी मिल रहा है। जो इसको पानी और धूल से प्रोटेक्ट करता है इस मोबाइल की खास बात यह है कि यह मोबाइल फोन आपको 4G मिलने वाला है।
DISPLAY
इसमें आपको 6.67 की आईपीएस एलसीडी का डिसप्ले मिल रहा है और इसमें 720 × 1600 pixel का पंच होल डिसप्ले दिया गया है इसमें आपको 120 Hz का रिफ्रेशिंग रेट दिया गया है जो इसके डिसप्ले स्क्रीन को स्मूथ बनाता है।
यह भी देखें- Realme P2 Pro: कल लॉच होगा Realme का 5200mAh बैटरी और 256जीबी स्टोरेज क्षमता वाला स्मार्टफोन।
CAMERA
हम बात करते है इसके कैमरा की तो इसमें आपको 13MP का मेन कैमरा देखने को मिल जायेगा और इसका फ्रंट कैमरा 8MP का देखने को मिल जायेगा इसमें 720p 60 का एचडीआर सपोर्ट भी दिया जा रहा है यह फोन आपको अच्छी पिक्चर निकल कर दे सकता है।
PROCESSOR
इसमें आपको Unisoc T 616 octa core का प्रोसेसर देखने को मिल रहा है जो एक अच्छा प्रोफरमेंस देता है इसमें गेम अच्छी तरह चलता है और बिना लैग के आप गेम प्ले कर सकते हैं यह प्रोसेसर फोन को पॉवरफुल परफॉर्मेंस देता हैं।
BATTERY
Tecno spark go 1 मोबाइल फोन में आपको 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दिया गया है जो दो दिनों तक चल सकती है और साथ में इसमें आपको 15 वॉट का एडाप्टर चार्जर दिया जा रहा है और इसमें टाइप सी का यूएसबी केबल भी दिया जा रहा है।
STORAGE/MEMORY
इस फोन में आपको 4 GB RAM और 64GB ROM का स्टोरेज क्षमता देखने को मिल रहा है जो इस फोन को काफी हद तक स्मूथ चलता है और लैंग की कोई समस्या नहीं होती है।
PRICE इस फोन की प्राइस आपको वेरियंट्स के हिसाब से देखने को मिल सकता है।
4 GB RAM, 64GB ROM इसका प्राइस आपको 7299₹ देखने को मिल रहा है।
1 thought on “TECNO SPARK GO 1 Specifications”