कल यानी 13 सितंबर को रियलमी अपना नया स्मार्टफोन Realme P2 Pro लंच करने जा रहा है खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि यह फोन 20000 से नीचे होगा तो लांच होने से पहले इस फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Realme P2 Pro 5G Smartphone Highlights
- 6.78 inches Display, Amoled screen: 120Hz, 2000 Nits Brightness
- 50MP Triple Camera Setup, 32MP Front Camera
- 5000mAh Battery, 80W Fast charger
- 8GB Virtual RAM/256GB Storage
- IP 67 Water Resistant
- Android 14
- Snapdragon 7s Gen 2
Display
Realme P2 Pro 5G Smartphone में 6.78 इंच के डिस्प्ले तथा 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें High Peak Brightness 2000 Nits तक है। यह फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ बजट स्मार्टफोन होने वाला है। कल दिन के 12:00 इसफोन की लॉन्चिंग होगी। यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन मिल सकता है।
Camera
Realme के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का में कैमरा ट्रिपल सेटअप के साथ दिया गया है तथा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी देखें- Samsung Galaxy S25 Ultra: Android 15 तथा 200MP के साथ लॉच होगा यह Smartphone
Memory
8GB virtual RAM तथा 256 जीबी स्टोरेज के साथ या फोन देखने को मिलेगा। तथा दूसरा वेरिएंट 12gb रैम तथा 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन भारतीय बाजार में ₹20000 के लगभग हो सकता है।
Battery
Realme P2 Pro 5G Smartphone में 5200 mAh की बैटरी तथा 80W का चार्जर दिया जाएगा। कंपनी ने यह दावा किया है कि यह फोन 5 मिनट चार्ज होने के बाद डेढ़ घंटे तक बैकअप दे सकता है।
Processor & More
यह फोन एंड्रॉयड 14 पर कार्यरत है इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर लगा हुआ है जो की एक बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसमें आईपी 67 रेटिंग दी गई है जो फोन को धूल तथा पानी से बचाता है। स्क्रीन गार्ड की बात करें तो इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है जो फोन को गिरने स्क्रेच होने वाले नुकसान से सुरक्षित रखता है।
Price
फोन के फीचर को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत ₹20000 से लेकर ₹25000 के बीच हो सकती है और रही बात कीमत की तो कल 12:00 बजे लॉन्च होने के साथ ही इस फोन की कीमत तथा फीचर्स के बारे में पता चल जाएगा।
1 thought on “Realme P2 Pro: कल लॉच होगा Realme का 5200mAh बैटरी और 256जीबी स्टोरेज क्षमता वाला स्मार्टफोन।”