Samsung ने अपने S Series का फोन Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है। इस स्मार्टफोन दिसंबर के लास्ट सप्ताह तक मार्केट में आने की संभावना है। पिछले साल सैमसंग ने अपना सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा लॉन्च किया था यह उसका अपग्रेडेड वर्जन है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Highlights
- Display: 6.8 inch, Resolution: 1440×3120 Pixels
- Camera: 200MP, 10MP Telephoto, 50MP Periscope Telephoto, Selfie Camera: 12MP
- Internal: 16GB RAM/256GB ROM, 16GB RAM/512GB ROM
- Chipset: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4
- OS: Android 15
- Battery: 5000mAh, Charger: 45W Wired, 25W Wireless
Display
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.8 इंच की है तथा इसमें 120 हार्ट का रिफ्रेश रेट दिया गया। यह एक Curved डिप्ले फोन होगा।
क्या नया है Samsung Galaxy S25 Ultra
खबरों की मानो तो या फोन Android 15 पर आधारित है जिसमें हमें सात मेजर अपडेट देखने को मिलेंगे और इसमें कैमरा की बात करें तो 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
यह भी देखें- Vivo t3 Ultra New Smartphone: 50MP का मेन तथा सेल्फी कैमरा, 256 जीबी इंटरनल 80W चार्जर वाला Powerful स्मार्टफोन
Camera
लॉन्च से पहले इस फोन की कुछ डिटेल बाहर आ चुकी हैं जो कि इस फोन को अविश्वसनीय बनती हैं माना जा रहा है कि 200 मेगापिक्सल का कैमरा होने वाला है और साथ में 10 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का सेटअप दिया जाएगा वहीं सेल्फी कैमरे की बात की जाए तो 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। कुछ ऐसे ही लाजवाब फीचर हमें इस सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा फोन में देखने को मिलेंगे।
Memory
Samsung galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन दो वेरिएंट में देखने को मिलेगा 16GB रैम 256gb स्टोरेज तथा 16GB रैम 512gb स्टोरेज के साथ इसके बारे में आप सोच नहीं सकते वह सभी फीचर्स सैमसंग के इस फोन में दिए जाएंगे।
Processor
Android 15 का सपोर्ट इस फोन को सबसे खास बनाता है साथ ही यह अभी एंड्रॉयड का अपकमिंग लेटेस्ट वर्जन है अगर Samsung Galaxy s25 Ultra में यह प्रोसेसर देखने को मिलता है तो सैमसंग का या फोन पहला ऐसा फोन होगा जो Android 15 का सपोर्ट अपने स्मार्टफोन में देगा।
Battery
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। और साथ मे 45W का Wired charger तथा 25W का Wireless चार्जर देखने को मिलेगा।
Price
इस फोन की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन खबरों की माने तो इस फोन की कीमत 30000 से लेकर 40000 के बीच तक हो सकती है।
नोट- अभी अब फोन लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन सैमसंग कि माने तो यह फोन दिसंबर के आखरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है।