Tecno Pova 6 Neo: 108MP कैमरा 16GB रैम के साथ आया यह 5G Smartphone धूम मचाने, मात्र 12999 में।

टेक्नो ने अपना नया फोन Tecno Pova 6 Neo भारत में लॉन्च कर दिया है यह टेक्नो के पावा सीरीज का फोन है इसलिए फोन अपने 108 मेगापिक्सल कैमरा तथा 16GB रैम के कारण काफी चर्चा में है और इसकी सबसे खास बातें है कि इतने सारे खास फीचर्स मात्र 12999 में मिल रहे हैं उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फोन अन्य बड़ी कंपनियों के फोन को टक्कर दे सकता है।

Tecno Pova 6 Neo Highlights 

  • 6.67 inch Display, Resolution: 1600×720 Pixels, 120Hz refresh rate
  • Chipset: MediaTek Dimensity 6300
  • 108MP AI Dual Camera, 8MP Selfie Camera 
  • OS: Android 14 
  • 5000mAh Battery, 18W Quick Charging 
  • Internal: 6GB/128GB, 8GB/256GB

Display 

इस फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच है Resolution 1600×720 पिक्सल है और 120Hz की रिफ्रेश रेट भी दी गई है या फोन मात्र 7.5mm पतला है। इसमें 480 Nits Peak Brightness है।

यह भी देखें- iPhone 16 5G: iOs 18 तथा चिपसेट Apple A18 के साथ लॉन्च हुआ iphone 16

Battery 

Tecno के इस नए फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है तथा साथ में 18W का Quick Charging सपोर्ट दिया गया है।

Camera 

Tecno Pova 6 Neo फोन में 108MP का सिंगल AI CAMERA दिया गया है। तथा फ्रंट में 8MP का Dual LED Flash Selfie Camera दिया गया है। जिसकी मदद से रात में भी आसानी से सेल्फी ले सकते हैं।

Processor & More

Performance के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह एक 6nm वाला प्रोसेसर है। Tecno ने announce किया है कि Tecno Pova 6 Neo फोन 5 Year Lag Free के साथ आता है।

Memory 

मेरा फोन दो रैम वेरिएंट में लॉन्च हुआ है 6GB रैम 128 जीबी इंटरनल, 8GB रैम तथा 256 जीबी इंटरनल। इसमें 8GB टकराम को बढ़ा सकते हैं। यानी कुल मिलाकर या फोन 16GB रैम के साथ आता है यह टेक्नो का पहला ऐसा फोन है। अगर अलग से स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो एक टीवी तक स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते हैं।

Price 

दो अलग अलग रैम वेरिएंट के साथ इसकी Tecno Pova 6 Neo Price भी अलग अलग है। 6GB रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12999 अगर आप बैंक डिस्काउंट को जोड़ ले तो यह आपको 11999 में पड़ेगा। वही 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13999 है और यह आपको बैंक डिस्काउंट के साथ 12999 में पड़ेगा।

  • 6GB RAM/128GB Storage – Rs.12999, Including Bank Discount – Rs.11999
  • 8GB RAM/256GB Storage – Rs.13999, Including Bank Discount Rs.12999

2 thoughts on “Tecno Pova 6 Neo: 108MP कैमरा 16GB रैम के साथ आया यह 5G Smartphone धूम मचाने, मात्र 12999 में।”

Leave a Comment