American को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G Smartphone Manufacturer 

एक ऐसा दौर था जब भारत स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर के मामले में बहुत पीछे था लेकिन भारत में बढ़ती आबादी के साथ फोन की डिमांड भी बढ़ती गई और आज जहां भारत में 5G लॉन्च हो चुका है इसी 5G फोन की डिमांड की बदौलत भारत आज अमेरिका को पीछे छोड़ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर बन गया है। 

भारत में 5G स्मार्टफोन बनाने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा। 

2024 से पहले चीन विश्व में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बनाता था तथा दूसरे स्थान पर अमेरिका का नाम आता था लेकिन आज भारत अमेरिका को पीछे छोड़ स्मार्टफोन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है इसका सबसे बड़ा श्रेय विदेशी कंपनियों का भारत पर विश्वास जताना है पहले भारत पर विदेशी कंपनियां इतना ज्यादा विश्वास नहीं जताती थी जितना आत्मनिर्भर भारत अभियान के बाद दिख रही हैं। 

यह भी देखें- iPhone 16 5G: iOs 18 तथा चिपसेट Apple A18 के साथ लॉन्च हुआ iphone 16

सबसे बड़ा आयतकर्ता हुआ करता था भारत 

एक ऐसा भी दौर था जब भारत फोन आयात करने के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर हुआ करता था लेकिन आज जमाना बदल चुका है जहां भारत फोन आयात के मामले में सबसे आगे खड़ा था वहीं आज भारत फोन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर खड़ा है आज हमारे यहां फोन बनकर विदेशों में बिकने के लिए जाते हैं यह देश की इज्जत को बहुत ज्यादा गोरावांवित करने वाली बात है। 

क्यों संभव हुआ स्मार्टफोन बनाना

पहले भारत में टेक्नोलॉजी स्तर बहुत ही नीचे था लेकिन धीरे-धीरे विदेशी कंपनियां भारत में अपना निवेश करती गई और भारत का आईटी सेक्टर ऊपर उठता गया यही कारण है कि आज विश्व की बड़ी से बड़ी कंपनी भारत में निवेश करना चाहती है जिसका सीधा लाभ भारत को होता है।

स्मार्टफोन की डिमांड क्यों बढ़ रही है। 

जैसे-जैसे नए फोन अपने अपडेट वर्जन लॉन्च कर रहे हैं वैसे-वैसे लोगों के मन में इन्हें उपयोग करने की जिज्ञासा बढ़ रही है हर व्यक्ति एक फोन को 2 साल से ज्यादा नहीं चलना चाहता यही कारण है कि दिन पर दिन लोगों की जिज्ञासा नए फोन तथा उनके फीचरों को उपयोग करने में बढ़ रही है।

5G का कितना बड़ा योगदान है

 ज्यादा फोन उत्पादन में 5G नेटवर्क का एक बहुत बड़ा योगदान है पहले 2G, 3G, 4G के समय उतने अच्छे फोन नहीं आते थे ना हीं अच्छे फीचर। लेकिन जैसे-जैसे नेटवर्क अपडेट होता गया और 5G लांच हुआ तब से फोन में बेहतरीन फीचर आने लगे और यही कारण है कि लोग आज वर्तमान में 2G, 3G, 4G की जगह 5G फोन ही पसंद कर रहे हैं जिसके कारण 5G की डिमांड और उत्पादन क्षमता भी तेजी से बढ़ रही है।

Leave a Comment