Redmi 13 5G: 108MP कैमरा और 5030mAh बैटरी के साथ बजट धमाका! यह होगा बजट स्मार्टफोन का नया राजा होगा?

दोस्तों आज फाइनली रेडमी ने अपना Redmi 13 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपटीशन के इस दौर में रेडमी ने बेहतरीन फीचर वाले बजट फोन लॉन्च किया है लॉन्च से पहले यह लोगों को काफी पसंद आ रहा था कम बजट में इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा तथा 256 जीबी स्टोरेज मिल रहा है प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm SM4450 Snapdragon 4 + Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

Redmi 13 5G स्मार्टफोन Specifications और फीचर्स

redmi 13 5G स्मार्टफोन मे screen 6.79 इंच Full HD + Display दी गयी है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। display size 1080×2460 pixel है। इस Smartphone मे Qualcomm Snapdragon 4 + Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे एक अच्छा और बेहतर प्रोसेसर माना जाता है।

रेडमी 13 5G फोन मे camera की बात करे तो main primery camera 108 MP का दिया गया है। Front  मे 8 MP का selfie और वीडियो कालिंग के लिए Camera दिया गया है। मोबाइल के दाहिने साइड में Volume Button, Power On Off Key दिया गया है।

Redmi 13 5G स्मार्टफोन मे 5030 mAh कि पॉवरफुल battery है। जिसके साथ 33W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।

स्टोरेज को देखा जाये तो तीन तरह के वरीयेंट के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। जिसमे 4GB RAM / 128GB स्टोरेज, 8GB RAM/256GB स्टोरेज, 12GB RAM/256GB स्टोरेज है।

Read Also:- Vivo T3 Lite: वीवो का 5G बजट स्मार्टफोन 6 जीबी रैम की कीमत 11499 रूपये इस फ़ोन पर ऑफर भी उपलब्ध।

नया क्या है Redmi 13 5G फोन मे

Redmi 13 5G Smartphone कम बजट वाले phones का उस्ताद बताया जा रहा है। इस फोन मे जिस तरह के फीचर्स दिए गए हैं उनके हिसाब से इसकी प्राइस काफी कम बतायी जा रही है। 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ साथ 13 मैगपिक्सेल का वीडियो कालिंग कैमरा भी दिया गया है। 12जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज के साथ आप इसमे अधिक से अधिक एप्लिकेशन इनस्टॉल कर सकते है। तथा मीडिया व फोटो भी अधिक मात्रा मे स्टोर कर सकते हैँ।

रेडमी 13 5G कि कीमत | Redmi 13 5G Smartphone Price

Redmi 13 5G के तीनों वैरियेंट की कीमत अलग बतायी जा रही है। स्टोरेज के आधार पर तीनों वैरियेंट की कीमत मे कुछ खास अंतर नहीं है।

  • . 4GB RAM + 128GB Storage वाले फोन की कीमत 13999 है।
  • . 8GB RAM + 128GB Storage वाले फोन की कीमत 15999 रुपये है।
  • . 12GB RAM + 256GB Storage वाले फोन की कीमत 20999 रुपये है।

Redmi 13 5G स्मार्टफोन पर क्या ऑफर है?

जब भी कोई नया फोन मार्केट में लॉन्च होता है तो उस पर कुछ न कुछ ऑफर जरूर दिया जाता है शुरूआती सेल वाले ग्राहकों को 1000 रुपये तक की छुट मिल सकती है।

1 thought on “Redmi 13 5G: 108MP कैमरा और 5030mAh बैटरी के साथ बजट धमाका! यह होगा बजट स्मार्टफोन का नया राजा होगा?”

Leave a Comment