मो
मोटोरोला मे अपना धांसू फोन Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च कर दिया है। यह फोन बहुत हि बेहतरीन फीचर के साथ मार्केट मे लॉन्च हुआ है। तीन अलग-अलग वरीयेंट 8GB RAM/256GB, 12GB RAM/ 256GB, 12GB RAM/512GB के साथ यह फोन Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन को कड़ी टक्कर दे रहा है। मोटोरोला ने अपने इस नये फोन मे 50MP का लाजवाब DSLR जैसा कैमरा दिया है।
Motorola Razr 50 Ultra Specifications
- Motorola 50 Ultra 5G स्मार्टफोन मे Google Gemini Ai दिया गया है।
- मुख्य डिस्प्ले 6.9 इंच जिसका resolution 1080×2640 पिक्सल का है तथा 120 रिफ्रेश रेट तथा कवर डिस्प्लेब 3.2 इंच तथा 720×800 पिक्सल दिया गया है।
- यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 chipeset लैस है।
- यह एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है
- 12GB RAM/512GB स्टोरेज
- बैक कैमरा 50MP IOS के साथ
- सेल्फी कैमरा 32MP का है।
- Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन में Gorilla Glass Protection दिया गया है।
- 4000 mAh की बैटरी तथा 68W का चार्जर लेकिन फोन 45W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट।
- Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन फोन 5G Smartphone है।
- यह फोन Android 14 पर चलता है।
इसे भी पढ़े:- Redmi 13 5G: 108MP कैमरा और 5030mAh बैटरी के साथ बजट धमाका! यह होगा बजट स्मार्टफोन का नया राजा होगा?
क्या नया है Motorola 50 Ultra 5G स्मार्टफोन में।
मोटोराला का Motorola 50 Ultra 5G फोन मे Snapdragon 8s Gen 3 Processor दिया गया है तथा यह एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है। इस फोन की मेन डिस्प्ले साइज 6.9 इंच तथा कवर स्क्रीन 4 इंच है। मोटोरोला इस फोन को तीन कलर वरीयेंट मे लॉन्च कर रही है Midnight Blue, Spring Green और Panton Peach Fuzz. इस फोल्डेड फोन मे Google के Gemini App का एक्सेस दिया गया है। जिसकी सहायता से आप कोई भी जानकारी Gemini Ai से पूछ सकते हैँ। इस फोन को बनाते समय लैब में 6 लाख बार फोल्ड और अनफोल्ड करके चेक किया गया है जिससे पता चलता है कि यह फोल्डेबल फोन काफी कंफर्टेबल व अच्छा है।
Motorola Razr 50 Ultra कि कीमत भारत मे कितनी है
मोटोरोला razr 50 अल्ट्रा मे 15 से अधिक 5G Band खुले है जिससे 5G नेटवर्क की कोई प्रॉब्लम नहीं हो सकती है। इन सभी बेहतरीन फीचर से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत भी स्मार्ट है 99999 रुपये।
2 thoughts on “मोटोरोला ने लॉन्च किया Motorola Razr 50 Ultra जो दे रहा है Samsung galaxy Z Fold 5 टक्कर, फीचर्स जानकर चौक जायेंगे आप 512GB।”